Muzaffarpur News : पिता की शराब पीने की आदत ने बेटे को पहुंचा दिया पुलिस हिरासत में, जानिए कैसे
मुजफ्फरपुर में पिता के लिए शराब खरीदने पहुंचा एक एक नाबालिग युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. नाबालिग ने पूछताछ में पुलिस को अन्य शराब धंधेबाजों की जानकारी दी है.
By Anand Shekhar | May 1, 2024 6:10 AM
Muzaffarpur News : शहर के पुरानी गुदरी इलाके के रहने वाले एक शराबी ने अपने नाबालिग पुत्र को शराब की खरीदारी करने के लिए धंधेबाज के ठिकाने पर भेजा था. इस बीच नगर थाने की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंच गयी. शराब धंधेबाज व खरीददार पुलिस टीम को देखकर मौके से फरार हो गया. लेकिन, पिता के लिए शराब खरीदने पहुंचा नाबालिग पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसको थाने लाया गया. करीब दो घंटे तक शराब धंधेबाज के बारे में पूछताछ की गयी. इसके बाद पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. नाबालिग ने पुरानी गुदरी इलाके के तीन शराब धंधेबाज के बारे में पुलिस को जानकारी दी है. इसके आधार पर छानबीन की जा रही है.
इधर, नगर थाने की पुलिस ने पुरानी गुदरी बहलखाना रोड में छापेमारी करके 35 लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज को दबोच लिया है. वह मिठनपुरा थाना के रामबाग चकबासु मोहल्ले का रहने वाला है. मामले को लेकर गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
मिठनपुरा पुलिस ने छह लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को दबोचा
इधर, मिठनपुरा थाने की पुलिस ने संत रविदास कॉलोनी में छापेमारी करके छह लीटर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान कन्हौली विष्णुदत्त संत रविदास कॉलोनी निवासी संतोष राम के रूप में किया गया है. मामले को लेकर पीएसआइ मिथुन कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस का कहना है कि पकड़ाये धंधेबाज के पास से बरामद झोला की तलाशी ली गयी तो उसमें 180 एमएल का 33 बोतल विदेशी शराब मिला. सभी का बैच नंबर खरोचा हुआ था.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.