प्रतिनिधि, मनियारीपकाही पंचायत के बाघी विशुनपुर माधो गांव अवस्थित महादलित टोला में बुधवार को विशेष विकास शिविर लगाया गया. इसमें प्रखंड के सभी विभाग द्वारा एक-एक काउंटर बनाया गया था, जहां क्षेत्र की समस्या के निष्पादन एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन लिया गया. मुखिया विमला देवी ने बताया कि सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें विभागों के कर्मी आपके गांव आपके घर तक आकर आपको योजनाओं से संबंधित जानकारी के साथ-साथ उसका लाभ देंगे. कहा कि अपनी आवश्यकता के अनुसार हर विभाग के बने काउंटर में आवेदन देकर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. वहीं उसके बाद सभी विभाग के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में चल रही सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें