Bihar: 1 या 2 नहीं पूरे 50 घंटे लेट रही स्पेशल ट्रेन, यात्रियों ने मुजफ्फरपुर जमकर किया हंगामा 

Bihar: रक्सौल से लोकमान्य तिलक (मुंबई) जाने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (05557) दो दिनों से नहीं आयी है. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन की जानकारी नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीइएस) एप पर भी उपलब्ध नहीं है. पिछले दो दिनों से यात्री लगातार जंक्शन पर आकर पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा.

By Prashant Tiwari | June 26, 2025 8:37 PM
an image

Bihar: मुजफ्फरपुर जंक्शन के पूछताछ काउंटर पर गुरुवार को यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. मामला रक्सौल से लोकमान्य तिलक (मुंबई) जाने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (05557) से जुड़ा है. जो दो दिनों से नहीं आयी है. यात्रियों का कहना है कि 24 जून को आने वाली यह ट्रेन दो दिन बाद भी नहीं आई, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पूछताछ काउंटर पर भी नहीं मिला सही जवाब

 यात्रियों ने बताया कि ट्रेन की जानकारी नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीइएस) एप पर भी उपलब्ध नहीं है. पिछले दो दिनों से यात्री लगातार जंक्शन पर आकर पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा. यात्रियों का आरोप है कि पूछताछ काउंटर पर बैठे संविदाकर्मी भी सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं, क्योंकि उन्हें स्टेशन मास्टर से कोई अपडेट नहीं मिला है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दूसरे रूट पर चलने के कारण हुई देरी

जांच में मामला सामने आया है कि यह साप्ताहिक ट्रेन रक्सौल-एलटीटी स्पेशल होने के कारण, बीच में रक्सौल से गोरखपुर होते हुए उधना रूट पर चला दी गयी थी. इस वजह से यह ट्रेन डाउन में अपने निर्धारित समय पर रक्सौल नहीं पहुंच सकी. रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह ट्रेन बुधवार शाम को रक्सौल पहुंची. वहां वाशिंग पिट में जांच के बाद इसे गुरुवार रात 12:30 बजे चलाने की बात कही गयी. इस तरह, इस स्पेशल ट्रेन की लिंक रैक को दूसरे रूट पर भेज दिया गया था, जिससे यह देरी हुई. बता दें कि इस ट्रेन में मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से हजारों यात्री यात्रा करते हैं. जिसको लेकर इस तरह की लापरवाही सामने आयी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के लोगों को रेलवे ने दी बड़ी राहत, चलायी जा रही 3 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई अवधि 

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version