वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन माह में बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर में आयोजित होने वाले श्रावणी मेले 2025 में उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए, सोनपुर मंडल की ओर से विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इस पहल से सोनपुर और समस्तीपुर मंडल के आसपास के श्रद्धालुओं को यात्रा करने में सहूलियत होगी. गाड़ी सं. 05545-05546 रक्सौल- देवघर- रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल (रक्सौल से शुरू होकर यह ट्रेन सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर, खुदीराम बोस पूसा, कर्पूरीग्राम, बछवारा, बरौनी जंक्शन, एवं दिनकर ग्राम सिमरिया होते हुए देवघर पहुंचेगी. यह सप्ताह में तीन दिन चलेगी. गाड़ी सं. 05545 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 8 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन – रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को रक्सौल से 05.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए उसी दिन 16.50 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 05546 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 8 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन – रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को देवघर से 17.50 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 6 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
संबंधित खबर
और खबरें