सावन माह में जंक्शन से हो कर, देवघर के लिए तीन दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन

Special train will run for three days

By LALITANSOO | July 10, 2025 8:26 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन माह में बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर में आयोजित होने वाले श्रावणी मेले 2025 में उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए, सोनपुर मंडल की ओर से विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इस पहल से सोनपुर और समस्तीपुर मंडल के आसपास के श्रद्धालुओं को यात्रा करने में सहूलियत होगी. गाड़ी सं. 05545-05546 रक्सौल- देवघर- रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल (रक्सौल से शुरू होकर यह ट्रेन सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर, खुदीराम बोस पूसा, कर्पूरीग्राम, बछवारा, बरौनी जंक्शन, एवं दिनकर ग्राम सिमरिया होते हुए देवघर पहुंचेगी. यह सप्ताह में तीन दिन चलेगी. गाड़ी सं. 05545 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 8 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन – रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को रक्सौल से 05.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए उसी दिन 16.50 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 05546 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 8 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन – रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को देवघर से 17.50 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 6 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version