मुजफ्फरपुर. कालाजार के खात्मे के लिए जिले में विभागीय स्तर पर कवायद जारी है. लोगों को जागरूक करने से लेकर कालाजार की रोकथाम के लिए कीटनाशक के छिड़काव का काम शुरू किया जाना है. यह अभियान जुलाई तक जिले के 16 प्रखंडों के चिन्हित 112 गांव में संचालित होगा. जिले में कालाजार के मामलों में कमी आ रही है. वर्तमान समय में कालाजार रोग से पीड़ितों की संख्या मात्र 11 है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि कालाजार से मुक्त करने की दिशा में स्वास्थ्य कर्मी व विभागीय अधिकारी सक्रिय हैं. इसके लिए महादलित बस्तियों एवं झुग्गी-झोपडी में कालाजार से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सिंथेटिक पाइरोथाइराइड कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें