SSC GD परीक्षा में फर्जीवाड़ा, बाथरूम में छिपा असली कैंडिडेट, स्कॉलर गिरफ्तार

Bihar News: मुजफ्फरपुर में एसएससी जीडी परीक्षा में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. एक अभ्यर्थी ने पैसे देकर स्कॉलर को परीक्षा दिलाने भेजा, जबकि खुद बाथरूम में छिपा रहा. बायोमैट्रिक जांच में गड़बड़ी पकड़ में आने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है.

By Anshuman Parashar | February 14, 2025 10:50 PM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर में सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की स्थित रंजीत कोल्ड स्टोर के पास डिजिटल जोन आईडीजेड सेंटर में SSC जीडी (कांस्टेबल) परीक्षा के दौरान दो फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए युवकों की पहचान सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी आकाश कुमार और वैशाली जिले के देशरी थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी पिंटू कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है.

बाथरूम में छिपकर असली अभ्यर्थी कर रहा था धोखाधड़ी

पुलिस जांच में सामने आया कि आकाश कुमार ने अपनी जगह परीक्षा देने के लिए स्कॉलर पिंटू कुमार को हायर किया था. आकाश खुद सेंटर के बाथरूम में छिपा हुआ था, ताकि परीक्षा के दौरान किसी को शक न हो. परीक्षा केंद्र के कमांडिंग ऑफिसर शुभम कुमार ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है.

फिंगरप्रिंट जांच में हुआ खुलासा

कमांडिंग ऑफिसर शुभम कुमार, जो कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में कार्यरत हैं, ने बताया कि गुरुवार को SSC जीडी (कांस्टेबल) परीक्षा के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक पटना से सूचना मिली कि एक संदिग्ध परीक्षार्थी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा है. जब संदिग्ध अभ्यर्थी को फ्रिक्शन डेस्क पर बुलाकर फिंगरप्रिंट और फोटो जांच की गई, तो वह मिलान नहीं हुआ। इसके बाद असली अभ्यर्थी आकाश कुमार की तलाश शुरू हुई, जो बाथरूम में छिपा मिला. पूछताछ में आकाश ने कबूल किया कि उसने अपनी जगह पिंटू कुमार को परीक्षा में बैठाया था.

पटना के अजीत ने रची थी पूरी साजिश

पूछताछ के दौरान पिंटू कुमार उर्फ गोलू ने बताया कि पटना के उसके दोस्त अजीत कुमार ने उसे परीक्षा देने के लिए हायर किया था. अजीत ने परीक्षा देने के बदले में पैसे देने का वादा किया था, लेकिन सौदे की पूरी रकम का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस अब मास्टरमाइंड अजीत कुमार के बारे में जानकारी जुटा रही है.

रजिस्ट्रेशन के बाद बायोमेट्रिक कर बाथरूम में छिपा था आकाश

गिरफ्तार आरोपी आकाश कुमार ने बताया कि वह परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचा, खुद ही रजिस्ट्रेशन कराया और बायोमेट्रिक सत्यापन करवाया. इसके बाद उसे निर्देश मिला कि लैब नंबर 5 में बायोमेट्रिक करवाकर बाथरूम में जाकर छिप जाए. उसने वैसा ही किया, जबकि उसकी जगह पिंटू परीक्षा देने बैठा.

हाजीपुर के दिघी में बनी थी योजना

पूछताछ में आकाश कुमार ने खुलासा किया कि मास्टरमाइंड अजीत कुमार से उसकी मुलाकात हाजीपुर के दिघी में हुई थी. वहीं पर यह साजिश रची गई कि आकाश की जगह पिंटू परीक्षा देगा। अजीत ने इसके लिए मोटी रकम की डील की थी. पुलिस अब अजीत की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस अब इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए छानबीन कर रही है. संभावना है कि इस फर्जीवाड़े में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. जांच के बाद जल्द ही पुलिस इस पूरे मामले में बड़ी कार्रवाई कर सकती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version