एसटीएफ ने पूछताछ करने के बाद मोतीपुर पुलिस को सौंपा

बिहार एसटीएफ ने पूतना से पूछताछ करने के बाद उसे मोतीपुर पुलिस के हवाले कर दिया. उसके ऊपर मुजफ्फरपुर, बेगूसराय के अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, डकैती व रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत कई कांड दर्ज हैं.

By Anuj Kumar Sharma | March 25, 2025 8:55 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर मोतीपुर में 2020 में बैंक ऑफ इंडिया से 13.53 लाख रुपये की लूट में फरार कुख्यात पुनीत कुमार उर्फ पूतना को दबोच लिया गया. उसकी गिरफ्तारी बेगूसराय के तेघरा थाना क्षेत्र मधुरापुर ओझा टोला से की गयी है. वह गिरफ्तारी के डर से फरार था. बिहार एसटीएफ ने पूतना से पूछताछ करने के बाद उसे मोतीपुर पुलिस के हवाले कर दिया. उसके ऊपर मुजफ्फरपुर, बेगूसराय के अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, डकैती व रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत कई कांड दर्ज हैं. मोतीपुर के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में 17 फरवरी 2020 की दोपहर 3:15 बजे बाइक सवार छह अपराधी पहुंचे थे. अपराधी नकाब व मफलर से चेहरे ढके थे. एक अपराधी अपने कान में इयरफोन लगाये हुए था. बैंक मैनेजर की कनपटी पर पिस्टल सटाकर सभी कर्मियों को उसने बंधक बना लिया. कैश काउंटर में रखे 13 लाख 53 हजार 810 रुपये उसने लूट लिये. अपराधियों ने दो-तीन ग्राहकों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार भी किया था. पुलिस इस कांड में चार अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version