चनपटिया स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस पर चला पत्थर, चार आरोपी धराए

Stone pelted on Vande Bharat Express

By LALITANSOO | July 21, 2025 8:37 PM
an image

दो कोचों के शीशे टूटे, बीते 21 दिनों में 6 बार वंदे भारत एक्सप्रेस हुआ पथराव

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पाटलीपुत्र-गोरखपुर 26501 वंदे भारत एक्सप्रेस को एक बार फिर पत्थरबाजों ने निशाना बनाया. बीते रविवार की देर शाम यह घटना चनपटिया स्टेशन के समीप शाम 7:25 बजे हुई, जब ट्रेन अप होम सिग्नल को पार कर रही थी. इस पथराव में ट्रेन के कोच सी-5 और सी-4 के शीशे टूट गए. हालांकि, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ. घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस और आरपीएफ सक्रिय हो गए. आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि चनपटिया थाना पुलिस के सहयोग से तत्काल कार्रवाई करते हुए चार संदिग्धों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. ये गिरफ्तारी चनपटिया गेट नंबर 09-सी, एचई. पोल संख्या 225-31 के पास घेराबंदी के दौरान हुई. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान चनपटिया राइस मिल, बनकट वार्ड 11 निवासी ऋतिक कुमार (21), हरीश कुमार (20), गोलू उर्फ अमित कुमार (18), और भोज पटेल (35) के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पाेल पर निशाना लगाकर पत्थर मार रहे थे, और गलती से उनका पत्थर ट्रेन के शीशे से टकरा गया. पोस्ट कमांडर कश्यप ने बताया कि युवकों के पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. बता दें कि बीते करीब 21 दिनों में 6 बार वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना हुई है.

अब तक हुई पत्थरबाजी की घटना

– 30 जून को मोतीपुर के पास वंदे भारत पर पत्थर चलने से सी-5 कोच का शीशा टूटा था

– 16 जुलाई को फिर से बगहा में वंदे भारत पर पथराव, सी-4 का शीशा टूटा

– 20 जुलाई को चनपटिया के पास वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर चलने से कोच सी-5 व 4 का शीशा टूटा

—- इसी महीने दूसरी ट्रेन पर हुई घटना

– 15 जुलाई बिहार संपर्क क्रांति पर सोनपुर-हाजीपुर के बीच पथराव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version