मोतीपुर में जुलूस के दौरान पथराव, ओपी अध्यक्ष सहित चार से भी ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी

मोतीपुर में जुलूस के दौरान पथराव, ओपी अध्यक्ष सहित चार से भी ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी

By PRASHANT KUMAR | August 1, 2025 1:08 AM
an image

:: चार दर्जन ग्रामीण भी हुए चोटिल, एक घर भी फूंका

प्रतिनिधि, मोतीपुर

राजेपुर ओपी क्षेत्र के शीतल सेमरा मंदिर परिसर से निकले महावीरी झंडा के जुलूस पर मीनापुर गांव में असामाजिक तत्वों ने छत से रोड़ा पत्थर से हमला कर दिया. इससे मौके पर भगदड़ मच गयी. छत से फेंके गये पत्थर लगने से राजेपुर ओपी अध्यक्ष राधेश्याम, दारोगा मुन्ना यादव सहित चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि जुलूस में शामिल दर्जनों लोग भी जख्मी हुए हैं. एक झोपड़ी को भी जला दिया गया. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस कर्मी मौके से जान बचाकर भागे. ओपी अध्यक्ष सहित सभी पुलिस कर्मियों ने निजी क्लिनिक में अपनी प्राथमिक चिकित्सा करायी. बाद में एसकेएमसीएच गये. जुलूस में शामिल जख्मी लोगों ने भी विभिन्न निजी अस्पतालों में अपनी चिकित्सा करायी. बाद में मोतीपुर पीएचसी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी लोगों की चिकित्सा की.

हर साल सप्तमी तिथि को निकलता है जुलूस

फोटो डेली यूज से लगानाहै: उपद्रवियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

राजेपुर थाना के मीनापुर गांव में जुलूस निकलने के दौरान छत से कुछ उपद्रवी तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी की गयी है. जुलूस के साथ चल रहे थानाप्रभारी के सिर में चोट लगी है. कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं. उनका प्राथमिक उपचार किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के सभी थाने को बुलाया गया. ग्रामीण एसपी के साथ वह स्वयं मौके पर पहुंचे हैं. अभी स्थिति सामान्य है. इस घटना में शामिल जो भी लोग है उनको चिन्हित करके गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस के द्वारा रोड़ेबाजी करने वाले की वीडियोग्राफी की गयी है. जो भी लोग शामिल है. उनको चिन्हित किया जा रहा है.

सुशील कुमार,एसएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version