ट्रेन के सी-2 कोच की सीट नंबर 35, 36 और 37 के पास का शीशा टूटा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
चलती ट्रेनों पर पथराव की घटना लगातार जारी है. गोरखपुर से पाटलिपुत्र जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-26502) पर शुक्रवार सुबह आवसानी हॉल्ट के पास पथराव की घटना सामने आयी है. करीब 7:14 बजे हुई इस घटना में ट्रेन के सी-2 कोच की सीट नंबर 35, 36 और 37 के पास का शीशा टूट गया. जिससे यात्रियों में दहशत फैल गयी. गनीमत रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आयी. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार नाबालिग लड़कों को पकड़ा है. जिनकी उम्र 8 से 17 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. सभी आरोपी बगहा के आवसानी स्थित मंगलपुर गांव के निवासी हैं, जिनमें से एक लड़का उत्तर प्रदेश का है और अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था. आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस जब आवसानी हॉल्ट के पास से गुजर रही थी, तभी इन नाबालिगों ने एक-दूसरे के उकसावे पर ट्रेन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. स्कॉर्ट पार्टी में तैनात एएसआइ कमलेश यादव की सतर्कता सराहनीय रही, जिन्होंने एक आरोपी की फोटो खींच ली, जो बाद में उनकी पहचान में महत्वपूर्ण साबित हुई. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर बाकी नाबालिगों की भी पहचान कर उन्हें पकड़ लिया गया. लगातार जारी ऐसी घटनाओं को लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने पर विचार किया जा रहा है.
अब तक हुई पत्थरबाजी की घटना
30 जून को मोतीपुर के पास वंदे भारत पर पत्थर चलने से सी-5 कोच का शीशा टूटा था
15 जुलाई बिहार संपर्क क्रांति पर सोनपुर-हाजीपुर के बीच पथराव16 जुलाई को फिर से बगहा में वंदे भारत पर पथराव, सी-4 का शीशा टूटा
18 जुलाई बगहा के पास वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर चलने से सी-2 के कोच का शीशा टूटा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है