संघर्ष की कहानी: शादी में बैंड बजाने वाले पिता की बेटी ने प्राप्त किया बिहार में 5वां स्थान, IAS बनना चाहती है मुजफ्फरपुर की संजना

Bihar Topper Story: बिहार के मुजफ्फरपुर की संजना कुमारी ने पूरे बिहार में आर्ट्स संकाय से पांचवा रैंक प्राप्त किया है. हाल ही में उनके भाई टीआरइ-3 में सफलता हासिल कर शिक्षक बने हैं.

By Paritosh Shahi | March 25, 2025 8:12 PM
an image

Bihar Topper Story: मुजफ्फरपुर जिला के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंजनाकोट की छात्रा संजना कुमारी ने इंटर कला संकाय की परीक्षा में सूबे में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. उसे 93.6 प्रतिशत अंक मिले हैं. संजना कुमारी मोतीपुर थाना क्षेत्र के अंजनाकोट निवासी संजय कुमार राम की बेटी है. संजय कुमार राम शादी-ब्याह के अवसर पर बैंड बजाने का काम करते हैं. वहीं मां शोभा देवी गृहिणी हैं. तीन भाई-बहनों में संजना सबसे छोटी है.

संजना ने बताया किसका-किसका सहयोग मिला

बड़े भाई दीपक कुमार ने हाल ही में बीपीएससी टीआरइ-3 में सफलता हासिल कर शिक्षक बने हैं. दूसरे भाई ऋषि राज समस्तीपुर से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं. यह उनका अंतिम साल है. संजना के पिता ने बताया कि संजना पढ़ने में शुरू से ही मेधावी रही है. उसकी सफलता ने परिवार को खुशियों से भर दिया है. संजना कुमारी ने बताया कि सूबे में पांचवा रैंक मिलने की बात पता चलते ही खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सबसे पहले उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. फिर स्कूल के शिक्षकों और तब दोस्तों को बताया. बताया कि परीक्षा की तैयारी उसने विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में किया. माता-पिता और भाइयों का भरपूर सहयोग मिला.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सर गर्व से ऊँचा कर दिया- हेडमास्टर

संजना ने बताया कि उसका पसंदीदा विषय इतिहास है और वह आगे चलकर यूपीएससी कर आइएएस बनना चाहती है. बताया कि माता-पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के मार्गदर्शन से सफलता मिली है. हेडमास्टर हरेंद्र चौधरी ने बताया कि पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष और उत्साह का माहौल है. संजना ने बिहार में पांचवां स्थान हासिल कर हम सबका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. उस पर विद्यालय परिवार को नाज है. वहीं वर्तमान विधायक डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, पूर्व विधायक नंद कुमार राय, मुखिया कृष्णा सहनी, जिला पार्षद पूनम देवी, सावित्री देवी, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार सिह, इंजीनियर राकेश कुमार, बसपा नेता मोहम्मद जावेद ने संजना की सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं.

इसे भी देखें: Video: डॉक्टर बनना चाहती है टॉपर प्रिया जायसवाल, बेहद साधारण परिवार से आती हैं

Video: ‘मेहनत का फल लगभग मिल गया है’, सेकेंड स्टेट टॉपर बनने के बाद काफी खुश दिखे शाकीब शाह

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version