Driving License: बिहार में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई, एक साल में 1705 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, 63 रद्द

Driving License: बिहार में सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. बीते एक साल में राज्य के 38 जिलों में कुल 1705 ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) निलंबित किए गए, जबकि 63 लाइसेंस को रद्द कर दिया गया. यह कार्रवाई पुलिस और ट्रैफिक विभाग की रिपोर्ट के आधार पर की गई, जिसमें रैश ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाने और गंभीर सड़क दुर्घटनाओं के मामले प्रमुख रहे.

By Paritosh Shahi | June 4, 2025 5:15 PM
an image

Driving License, कुमार गौरव, मुजफ्फरपुर : बिहार के 38 जिलों में बीते एक साल में 1705 ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) निलंबित किये गये. वहीं 63 ड्राइविंग लाइसेंस को कैंसिल किया गया. डीएल निलंबन में टॉप छह जिले में गया पहले, वैशाली दूसरे, पटना तीसरे, गोपालगंज चौथे, नालंदा पांचवें और सीतामढ़ी छठे स्थान पर है. वहीं कैंसिल में सबसे अधिक 23 डीएल कटिहार में और मुजफ्फरपुर व नालंदा में पांच – पांच डीएल कैंसिल किये गये.

क्यों हुआ कैंसिल

इसके अलावा अन्य जिलों में एक दो व तीन डीएल कैंसिल हुए. परिवहन विभाग द्वारा यह कार्रवाई पुलिस विभाग और ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालकों के संबंध में भेजे गये रिपोर्ट के आधार पर की गयी. इसमें अधिकांश मामले रैश ड्राइविंग, नशे में गाड़ी चलाने, सड़क दुर्घटना में हुई अधिक मौत के मामले से संबंधित थे.

ट्रैफिक नियम का अनुपालन सख्ती से कराने को लेकर परिवहन विभाग द्वारा अब चालान के साथ डीएल निलंबन व उसे कैंसिल करने की कार्रवाई की जा रही है.

मुजफ्फरपुर के डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि जिले में जो डीएल निलंबन के जो मामले सामने आये है, उसमें अधिकांश मामले में दूसरे राज्यों में नशे में गाड़ी चलाने को लेकर थे. निलंबन अवधि बीतने के बाद चालक द्वारा चालान जमा कर उसे निलंबन मुक्त कराया गया है.

तीन से छह माह के लिए डीएल होता निलंबित

ट्रैफिक नियम के उल्लंघन में बड़ी गलती करने पर सड़क पर जांच कर रहे पुलिस और ट्रैफिक विभाग के पदाधिकारी द्वारा चालक के डीएल निलंबन संबंधित प्रस्ताव संबंधित जिले के डीटीओ को भेजा जाता है. पुलिस व ट्रैफिक द्वारा भेजे गये रिपोर्ट के आधार पर डीएल निलंबन की अवधि तय की जाती है कि वह तीन महीने की होगी या छह महीने की.

निलंबन अवधि के दौरान चालक का डीएल ऑफिस में जमा होता है, जिसे चालक निलंबन अवधि की समय सीमा बीतने के बाद चालान जमा कर आवेदन देता है. इसके बाद उस डीएल को निलंबन मुक्त किया जाता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 155 करोड़ की लागत से 3 मेन रोड का होगा कायाकल्प

जिला : निलंबित डीएल की संख्या

  • गया : 264
  • वैशाली : 172
  • पटना : 153
  • गोपालगंज : 146
  • नालंदा : 140
  • सीतामढ़ी : 130
  • मोतिहारी : 96
  • छपरा : 65
  • दरभंगा : 58
  • मधुबनी : 30
  • मुजफ्फरपुर : 23
  • बेतिया : 23
  • समस्तीपुर : 22
  • सिवान : 18
  • शिवहर : 11
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version