किराये को लेकर विवाद: छात्र ने लगाया अगवा करने का आरोप, ऑटो ड्राइवर की पिटाई

Student alleges kidnapping

By SUMIT KUMAR | July 18, 2025 7:41 PM
an image

संवाददाता,मुजफ्फरपुर झपहां में शुक्रवार को एक निजी स्कूल के छात्र और ऑटो ड्राइवर के बीच किराये को लेकर हुआ मामूली विवाद बड़े हंगामे में बदल गया. छात्र के अगवा करने का आरोप लगाने के बाद भीड़ ने ऑटो ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. क्या हुआ था? जानकारी के अनुसार, छात्र झपहां-मीनापुर मोड़ से एक ऑटो में बैठा था. उसे ओवरब्रिज के पास उतरना था, जिसका किराया पांच रुपये तय था. लेकिन, ऑटो ड्राइवर ने उससे 10 रुपये मांगे. जब छात्र ने इसका विरोध किया, तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. मामला बढ़ने पर छात्र ने शोर मचाना शुरू कर दिया और ऑटो ड्राइवर पर उसे जबरन अगवा करने का आरोप लगा दिया. छात्र का आरोप सुनते ही आस-पास के लोग इकट्ठा हो गये. बिना पूरी बात जाने, गुस्साई भीड़ ने ऑटो ड्राइवर को पकड़ा और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इसी दौरान मौका पाकर छात्र वहां से भाग निकला. पुलिस ने ड्राइवर को बचाया घटना की सूचना मिलने पर अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से भीड़ को शांत कराया. पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई. पूछताछ में उसकी पहचान भीखनपुर निवासी रौशन कुमार के रूप में हुई है. उसके साथ मौजूद दूसरे युवक की पहचान मेडिकल गेट नंबर एक के पास रहने वाले कन्हैया कुमार के रूप में हुई है. अहियापुर थानेदार रोहन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और उस छात्र की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, जिसने यह आरोप लगाया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version