विवि के मैनेजमेंट विभाग की एआइसीटीइ से मान्यता नहीं, आवंटन के बाद भटक रहे छात्र

प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों को विवि मैनेजमेंट विभाग में संचालित एमबीए कोर्स आवंटित किया गया.

By ANKIT | July 10, 2025 8:16 PM
an image

एमबीए कोर्स विवि विभाग कर दिया गया आवंटित, वहां से छात्रों को लौटाया

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू की ओर से पहली बार आयाेजित की गयी वोकेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षा व इसके परिणाम के बाद कॉलेज व विभाग आवंटन के बाद लगातार विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. एक तो कॉलेज आवंटन के बाद सूची में गड़बड़ी के बाद उसे बदला गया. अब एमबीए कोर्स में दाखिले को लेकर विद्यार्थी भटक रहे हैं. प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों को विवि मैनेजमेंट विभाग में संचालित एमबीए कोर्स आवंटित किया गया. कहा गया कि यहां निर्धारित तिथि तक दाखिला करा लें. जब छात्र संबंधित विभाग में नामांकन लेने गये तो उन्हें डांटकर भगा दिया गया.छात्रों ने सीसीडीसी कार्यालय में इसकी लिखित शिकायत की है. उन्होंने व्यवस्था पर सवाल उठाया है.

फीस देने में सक्षम नहीं

एमबीए के लिए विभाग में आवंटित छात्र आदर्श, विकास, इला, शालू भारती, रूचि, बादल, अभिजीत व आदर्श ने कहा कि जब विवि में संचालित एमबीए कोर्स को मान्यता नहीं थी तो आवेदन के समय इसका विकल्प क्यों दिया गया. इतना ही नहीं रिजल्ट आने के बाद हमें नामांकन लेने के लिए यहां सीट आवंटित कर दिया गया. इसके बाद यह जानकारी मिल रही है कि मान्यता नहीं है. छात्रों ने कहा कि अब उन्हें निजी संस्थान में दाखिला लेने के लिए कहा जा रहा है. वहां की फीस काफी अधिक है. छात्र उतनी फीस देने में सक्षम नहीं हैं. छात्रों ने कहा कि यदि उनका नामांकन विभाग में नहीं होता है तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

बीबीए-बीसीए में नहीं लिया दाखिला, लौटाया

सीसीडीसी ने कहा- तलाश रहे विकल्प

एमबीए कोर्स में आवंटन के बाद दाखिला नहीं लिए जाने के मामले को लेकर सीसीडीसी प्रो मधु सिंह का कहना है कि कोर्स को एआइसीटीइ से इस सत्र में स्वीकृति नहीं है. ऐसे में नामांकन नहीं लिया जा रहा है. छात्रों के लिए दूसरा विकल्प तलाशा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन छात्रों को निजी संस्थानों ने नामांकन लिए बिना लौटाया है. उन विद्यार्थियों का दूसरे संस्थान में दाखिला कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version