: बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से दो एकेडमिक सत्र में हुए नामांकन का जारी किया गया आंकड़ा
:: मुजफ्फरपुर में सत्र 2023-24 से सत्र 2024-25 में 23111 विद्यार्थी बढ़ गए, प्रदेश में 16 लाख विद्यार्थियों की संख्या कमी
:: प्री-पाइमरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों का यू-डाइस का डेटा किया गया जारी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पूर्वी चंपारण में सर्वाधिक 21.59 प्रतिशत की गिरावट
बीईपी की ओर से कहा गया है कि यह गिरावट अधिकांश कक्षाओं और लगभग सभी जिलों में व्यापक रूप से देखी गई है. इससे समग्र स्कूल प्रबंधन और विशेष रूप से सरकारी स्कूल प्रभावित हुए हैं. पूर्वी चंपारण, शिवहर और अरवल में प्रतिशत के हिसाब से सबसे अधिक गिरावट देखी गई है. पूर्वी चंपारण में सर्वाधिक 21.59 प्रतिशत, शिवहर में 17.17 प्रतिशत और अरवल में 16.98 प्रतिशत की गिरावट हुई है. पटना में 0.66 प्रतिशत की गिरावट हुई है. यहां एक सत्र में 6692 विद्यार्थी कम हुए हैं.सही डेटा प्रवृष्टि से जिले की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना : डीईओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है