वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलएस कॉलेज में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता एवं करियर प्लानिंग विषय पर सोमवार को वेबिनार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में उचित आर्थिक प्रबंधन के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए वित्तीय मुद्दों की जानकारी उन्हें बेहतर वर्तमान और भविष्य की योजना बनाने के लिए प्रेरित करेगी. उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रशासन का लक्ष्य है कि छात्र न केवल नौकरी के लिए तैयार हों, बल्कि नियोक्ता भी बनें और इसी उद्देश्य से नियमित रूप से वित्तीय जागरूकता, उद्यमिता विकास और स्टार्टअप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वेबिनार के मुख्य वक्ता सेबी के विकास एस. और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सचिन कुमार ने वित्तीय सेवाओं में उपलब्ध करियर संभावनाओं पर विस्तार से बताया. उन्होंने प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों के वित्तीय प्रबंधन और करियर से संबंधित शंकाओं का भी समाधान किया. इस अवसर पर दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. विजय कुमार, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. शमशीर अली, डॉ. रविकांत, डॉ. कुंजेश कुमार, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, इस्तेखार आलम सहित कई अन्य की सहभागिता रही.
संबंधित खबर
और खबरें