BRABU में फीस वसूली पर छात्रों का विरोध जारी, प्रशासन ने स्थगित की परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया

BRABU बिहार विश्वविद्यालय में सभी कोटि की छात्राओं और एससी-एसटी छात्रों से नामांकन व अन्य मद में फी लिए जाने पर फिर से विरोध शुरू हो गया है. बुधवार को सोशल साइंस और साइंस स्ट्रीम के विभिन्न विषयों के स्टूडेंट्स ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आक्रोश जताया.

By Anshuman Parashar | November 20, 2024 9:01 PM
an image

BRABU बिहार विश्वविद्यालय में सभी कोटि की छात्राओं और एससी-एसटी छात्रों से नामांकन व अन्य मद में फी लिए जाने पर फिर से विरोध शुरू हो गया है. बुधवार को सोशल साइंस और साइंस स्ट्रीम के विभिन्न विषयों के स्टूडेंट्स ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आक्रोश जताया. बड़ी संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने कहा कि सरकार के आदेश के बाद भी सभी कोटि की छात्राओं और एससी-एसटी के छात्रों से शुल्क लिया जा रहा है.

कुलसचिव के कार्यालय में छात्र शिकायत लेकर पहुंचे

कुलसचिव डॉ अपराजिता कृष्णा के कार्यालय में छात्रों की भीड़ थी. वहीं प्रॉक्टर कार्यालय में डीएसडब्ल्यू के समक्ष भी छात्र शिकायत लेकर पहुंचे थे. करीब दो घंटे तक विश्वविद्यालय में अफरातफरी का माहौल रहा. दरअसल, पीजी सत्र 2022-24 के चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा तान्या, ज्योति, सुषमा, शिखा आदि ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर व द्वितीय सेमेस्टर में नामांकन के समय उनसे शुल्क नहीं लिया गया था.

नामांकन के समय सभी कोटि के स्टूडेंट्स से फीस लिया जाएगा

चौथे सेमेस्टर का परीक्षा फाॅर्म भरा जा रहा. ऐसे में विभिन्न विभागों में छात्राओं व एससी-एसटी के छात्रों को दोनों सेमेस्टर का शुल्क एक साथ जमा कराने को कहा जा रहा है. विश्वविद्यालय की ओर से बीते दिनों बैठक कर निर्णय लिया गया था कि नामांकन के समय सभी कोटि के स्टूडेंट्स से फीस लिया जाएगा. यदि राज्य सरकार के स्तर से इस मद में कोई क्षतिपूर्ति राशि विश्वविद्यालय को दी जाती है तो छात्राओं को चेक या खाते में राशि लौटा दी जाएगी. छात्र-छात्राओं का कहना था कि यह आदेश नये सत्र पर लागू होना चाहिए न कि पूर्व से संचालित हो रहे सत्र पर.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में सड़क पर कचरा और निर्माण सामग्री से बढ़ता प्रदूषण, नगर निगम करेगा सख्त कार्रवाई

विरोध के बाद फॉर्म भरने पर लगायी गयी रोक

विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं का विरोध और आक्रोश को देखते हुए पीजी चौथे सेमेस्टर के लिए परीक्षा फाॅर्म भरने की प्रक्रिया रोक दी गयी है. परीक्षा विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से 25 नवंबर तक भरे जाने वाले परीक्षा फाॅर्म को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. नामांकन शुल्क के मामले पर कुलपति की अध्यक्षता में बैठक में निर्णय लिया जाएगा. इसके बाद चतुर्थ सेमेस्टर का फॉर्म भरा जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version