छात्रों ने निकाला जुलूस, आयुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

छात्रों ने निकाला जुलूस, आयुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

By ANKIT | July 21, 2025 9:20 PM
an image

डी-52

मुजफ्फरपुर.

विजय कुमार ने कहा कि बिहार विवि व इससे संबद्ध महाविद्यालयों में शिक्षकों, कर्मचारियों व बुनियादी संसाधनों की भारी कमी है. इस कारण पठन-पाठन की स्थिति खराब है. शैक्षणिक सत्रों की अनियमितता, परीक्षा व परिणामों में गड़बड़ियां आम हो गयी हैं. छात्रों को प्रमाण पत्र, अंकपत्र या परिणाम सुधार जैसे कार्यों के लिए भटकना पड़ता है. शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार छात्रों के भविष्य को अंधकारमय बना रहा है.

आयुक्त ने कहा कि वे स्वयं स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों का निरीक्षण करेंगे. प्रमंडल स्तर पर विश्वविद्यालय व विद्यालय के पदाधिकारियों के साथ छात्र प्रतिनिधियों की मौजूदगी में एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जिन मांगों का संबंध राज्य सरकार से है, उन्हें सरकार तक भेजा जाएगा. सभा में कोमल, गौरव, शांतनु, करीना, खुशबू, सोनाली, संजना, प्रियांशु, उदय यादवेंद्र व मुरली समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version