डी-52
मुजफ्फरपुर.
विजय कुमार ने कहा कि बिहार विवि व इससे संबद्ध महाविद्यालयों में शिक्षकों, कर्मचारियों व बुनियादी संसाधनों की भारी कमी है. इस कारण पठन-पाठन की स्थिति खराब है. शैक्षणिक सत्रों की अनियमितता, परीक्षा व परिणामों में गड़बड़ियां आम हो गयी हैं. छात्रों को प्रमाण पत्र, अंकपत्र या परिणाम सुधार जैसे कार्यों के लिए भटकना पड़ता है. शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार छात्रों के भविष्य को अंधकारमय बना रहा है.
आयुक्त ने कहा कि वे स्वयं स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों का निरीक्षण करेंगे. प्रमंडल स्तर पर विश्वविद्यालय व विद्यालय के पदाधिकारियों के साथ छात्र प्रतिनिधियों की मौजूदगी में एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जिन मांगों का संबंध राज्य सरकार से है, उन्हें सरकार तक भेजा जाएगा. सभा में कोमल, गौरव, शांतनु, करीना, खुशबू, सोनाली, संजना, प्रियांशु, उदय यादवेंद्र व मुरली समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है