सहूलियत
डिग्री के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद प्रति ऑफलाइन में जमा करना होता है
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
दोहरी प्रक्रिया से परेशान नहीं होंगे
कई जिलों से पहुंचते हैं छात्र-छात्राएं
——————
डाक से डिग्री की व्यवस्था नहीं हो सकी लागू
विवि के पोर्टल पर डिग्री के लिए आवेदन करते समय डाक से डिग्री प्राप्त करने का विकल्प दिया जा रहा है. इसपर क्लिक करने के बाद आवेदक का पता लिया जाता है. डाक से डिग्री भेजने का शुल्क भी 200 रुपये लिया जाता है, लेकिन डाक से डिग्री नहीं भेजी जाती. प्रदेश से दूर रह रहे विद्यार्थियों को डाक का शुल्क देने के बाद भी विवि व कॉलेजों का चक्कर लगाकर डिग्री प्राप्त करना पड़ता है. परीक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में डाक विभाग के साथ समन्वय किया गया था, लेकिन बात नहीं बनी. यही वजह है कि डाक से डिग्री भेजने की व्यवस्था शुरू नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है