-बीआरएबीयू को स्वयं पोर्टल से संचालित होनेवाले कोर्स की सूची दी
मुजफ्फरपुर.
ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म पर उच्च शिक्षा में नामांकित छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन करने के बाद पढ़ाई कर सकेंगे. राजभवन से उपलब्ध करायी सूची में से विवि स्तर से कोर्स का चयन किया जायेगा. इसी कोर्स की पढ़ाई स्नातक से लेकर पीजी तक के विद्यार्थी कर सकेंगे. वर्ष 2025 के लिए पढ़ाये जाने वाले अलग-अलग संकायों में सैकड़ों कोर्स की सूची विवि को उपलब्ध करायी गयी है. इसी में कोर्स का चयन किया जाना है.
जल्द ही नोडल अधिकारी की होगी नियुक्ति
स्वयं पोर्टल से पढ़ाई के लिए विवि की ओर से नोडल अधिकारी नियुक्ति किये जायेंगे. इसकी प्रक्रिया विवि स्तर से शुरू कर दी गयी है. राजभवन के निर्देश पर स्वयं पोर्टल के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी. बता दें कि स्वयं पोर्टल की शुरुआत शिक्षा मंत्रालय ने की है. यह एक ऑनलाइन इ-लर्निंग प्लेटफाॅर्म है जो स्कूल, व्यावसायिक, स्नातक, स्नातकोत्तर, इंजीनियरिंग व अन्य व्यावसायिक कोर्स को कवर करता है. यह प्लेटफाॅर्म सभी आयु व पृष्ठभूमि के शिक्षार्थियों के लिए खुला है. इसमें कोई विशिष्ट पात्रता मानदंड नहीं है. स्वयं पर उपलब्ध अधिकांश कोर्स निःशुल्क हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है