नये पंचायत भवन में खुलेगा सुधा होल डे मिल्क पार्लर

सूबे के विभिन्न जिलों में 1069 नव निर्मित पंचायत भवन में सुधा होल डे मिल्क पार्लर खुलेगा. इस संबंध में पंचायती राज विभाग की ओर से स्वीकृति प्रदान की गयी है.

By KUMAR GAURAV | May 30, 2025 7:09 PM
an image

पंचायती राज विभाग की ओर से 1069 पंचायतों का चयन

सूबे के विभिन्न जिलों में 1069 नव निर्मित पंचायत भवन में सुधा होल डे मिल्क पार्लर खुलेगा. इस संबंध में पंचायती राज विभाग की ओर से स्वीकृति प्रदान की गयी है.पहले चरण में 1069 पंचायतों का चयन कर इसकी जानकारी दी गयी है. एक मिल्क पार्लर खोलने पर 2.55 लाख रुपये खर्च होंगे. जिसमें सुधा के सभी दुग्ध उत्पाद उपलब्ध होंगे. पार्लर का निर्माण व आवंटन संबंधित कार्य तिमुल द्वारा किया जायेगा. इसके लिए सूबे में कुल 27 करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया गया. इसके अलावा सामान्य व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पंचायत भवन बनाने के लिए कुल 27 अरब 57 करोड़ रुपये से अधिक राशि का आवंटन विभिन्न जिलों के लिए किया गया है.

151 बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी भवन

सामान्य क्षेत्रों में प्रत्येक पंचायत भवन बनाने पर दो करोड़ 50 लाख व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तीन करोड़ पांच लाख रुपये खर्च होंगे. पूरे राज्य में 151 बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नये पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पंचायत सरकार भवन का रकबा सामान्य से अधिक होगा. क्योंकि बाढ़ के दौरान पंचायत भवन में ही बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए शिविर लगाया जायेगा. बाढ़ के दौरान प्रभावित लोगों को राहत के लिए शरणस्थल पर पूरी व्यवस्था करने में काफी समय लगता है. इसलिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बनने वाले पंचायत सरकार भवन का रकबा अधिक रहेगा. विदित हो कि पंचायत भवन दो मंजिला बनाया जा रहा है. इसमें निर्वाचित प्रतिनिधियों व पंचायत स्तर के कर्मियों के स्थान, स्टोर, कोर्ट कक्ष, अभिलेखाें के संरक्षण के लिए स्थान, समितियों के बैठक के लिए हाॅल बनेगा. इसके साथ ही पुस्तकालय, बैंक व डाकघर का भी संचालन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version