युवक की हत्या मामले में 24 घंटे में जारी हुआ सुपरविजन, आरोपी पर चलेगा स्पीडी ट्रायल

युवक की हत्या मामले में 24 घंटे में जारी हुआ सुपरविजन, आरोपी पर चलेगा स्पीडी ट्रायल

By CHANDAN | April 30, 2025 8:05 PM
an image

: सिकंदरपुर पुलिस हत्या की धारा जोड़ने को लेकर कोर्ट में दी अर्जी : पुलिस आरोपी चंदन पासवान को गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर में चाकू मारकर गुलशन कुमार उर्फ सोनू (20) की हत्या में नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने 24 घंटे के अंदर में सुपरविजन रिपोर्ट जारी कर दी है. केस के आइओ सह थानेदार दारोगा रमन राज ने कोर्ट में प्रतिवेदन दाखिल कर दी है. पुलिस सेंट्रल जेल में बंद आरोपी चंदन पासवान के खिलाफ जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि युवक की निर्मम हत्या करने के आरोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा. हत्या के आरोपी के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य है. हत्या में जो चाकू इस्तेमाल किया गया था उसको भी जब्त किया गया है. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर ब्लड का सैंपल लिया था. वहीं, आरोपी का जो शर्ट मिला था उसपर भी ब्लड का निशान था. पुलिस डेढ़ माह के अंदर में आरोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल शुरू करवाने की कोशिश कर रही है. जानकारी हो कि चाकूबाजी की घटना को लेकर सिकंदरपुर थाने में पूनम देवी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बताया था कि वह रविवार की शाम अपने घर पर थी. इसी दौरान आरोपी चंदन पासवान अपने हाथ में चाकू लेकर आया और उसकी हत्या करने के नियत से हमला कर दिया. दाहिना व बायें हाथ में चाकू मार दिया. हल्ला सुनकर उसका लड़का गुलशन कुमार बचाने आया तो उसकी हत्या करने के नियत से पेट में चाकू मार दिया. पहले उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल, फिर एसकेएमसीएच और वहां से पटना रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जख्मी पूनम देवी का एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version