Bihar: ट्रेन के टॉयलेट में छुपाकर करते थे शराब की सप्लाई, ऐसे फूटा भांडा

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर शराब माफिया की करतूतों का पर्दाफाश हुआ है, लेकिन इस बार तस्करी का तरीका इतना अनोखा और चौंकाने वाला था कि पुलिस भी दंग रह गई. पुलिस ने जानकारी दी कि शराब तस्कर ट्रेन के बाथरूम में स्क्रू ड्राइवर की मदद से प्लाई बोर्ड खोलते थे और वहां बीयर की बोतलें और शराब की खेप छिपा देते थे. जब ट्रेन मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचती, तो तस्कर मौके का फायदा उठाकर प्लाई खोलते और शराब बाहर निकाल लेते.

By Prashant Tiwari | June 25, 2025 5:10 PM
an image

Bihar: मुजफ्फरपुर के उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का भांडा फोड़ किया है. पुलिस ने काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बटलर रोड इलाके से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पीट्ठू बैग से कुल 52.00 लीटर असम निर्मित अंग्रेजी बीयर जब्त की गई है. टीम ने इस कार्रवाई में 4 लोगों को भी हिरासत में लिया है, जिनमें से एक वैशाली और दो सरैया इलाके के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों में सरैया के मनिकपुर का दिवाकर कुमार मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. उसके साथ इब्राहिमपुर का सौरभ कुमार, मोनू कुमार और विकास कुमार की पहचान हुई है.

फिल्मी स्टाइल में करते थे शराब की तस्करी 

पूछताछ के दौरान खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी दिवाकर ने बताया कि वह पहले से ही सरैया और पारू थाना क्षेत्र में लूट व डकैती के मामलों में आरोपी है. उसने कबूल किया कि असम से शराब की खेप मंगाई गई थी. शराब तस्करी के लिए वह और उसके साथी अवध-आसाम एक्सप्रेस ट्रेन के बाथरूम का प्लाई खोलते थे और उसमें शराब छिपा कर नट-बोल्ट कस देते थे. समस्तीपुर स्टेशन पर यह शराब बाथरूम से निकाली जाती थी, इस प्रक्रिया में स्क्रू ड्राइवर का इस्तेमाल होता था, जिसे टीम ने बरामद कर लिया है.

कार से बरामद किया गया 77 लीटर अंग्रेजी शराब 

वहीं, एक अन्य कार्रवाई में बेनिबाद चेकपोस्ट पर एक कार से 77.760 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई. गाड़ी में बैठे चार धंधेबाजों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, ये लोग गोरौल से दरभंगा शराब पहुंचाने जा रहे थे. पकड़े गए आरोपियों में गायघाट के जाया वार्ड के विक्रम कुमार, वैशाली के छोटी चांदपुरा खुर्द के विशाल कुमार, विकास कुमार और पवन कुमार शामिल हैं. शराब के साथ गाड़ी को भी जब्त किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

16 लीटर बीयर के साथ आरोपी गिरफ्तार 

उधर, अहियापुर थाना क्षेत्र के राघोपुर से 16.500 लीटर बीयर के साथ सीतामढ़ी के श्रीपुर निवासी राजीव राय को गिरफ्तार किया गया. उसके दो साथी सोनू साह और राहुल साह फरार हो गए। वहीं, गोबरसही चौक से एक बोतल शराब के साथ डुमरी के कुमोद सहनी को पकड़ा गया है. सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. (मृणाल कुमार की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: पटना के मरीन ड्राइव पर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में एक आरोपी घायल

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version