बिजली संकट: शहर से गांव तक चरमराई आपूर्ति, ग्रामीण इलाकों में ब्लैकआउट

Supply collapse, blackouts in rural areas

By KUMAR GAURAV | July 16, 2025 9:11 PM
an image

तुर्की फीडर से जुड़े क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित, रातभर गुल रहती है बिजली; मवेशी की मौत के बाद मुआवजे को लेकर हंगामा पश्चिमी डिवीजन के लिए फ्यूज कॉल सेंटर नंबर जारी, उपभोक्ता कर सकेंगे शिकायत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पिछले दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मुजफ्फरपुर जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा दिया है. शहर से लेकर गांव तक लोग बिजली कटौती से जूझ रहे हैं. कई ग्रामीण इलाकों में तो ब्लैकआउट की स्थिति है, जहां घंटों बिजली गुल रहती है. शहरी क्षेत्र में भी बिजली की ”आवाजाही” खूब लगी हुई है. बारिश तेज होते ही बिजली गायब हो जाती है और बारिश थमने पर आती है, लेकिन फिर कट जाती है. यह सिलसिला दिन में तो कम चलता है, लेकिन रात के समय जब बिजली गुल होती है तो वह घंटों बाद ही आती है, कभी-कभी तो पूरी रात के लिए गायब हो जाती है. तुर्की फीडर से जुड़े इलाके में पिछले दो दिनों से बिजली आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब है, जिससे उपभोक्ता खासे परेशान हैं. ग्रामीण इलाकों में बारिश के कारण कई जगहों पर मिट्टी गीली होने से विशाल पेड़ गिर गए हैं, जिससे पूरा बिजली का इंफ्रास्ट्रक्चर ही डैमेज हो जा रहा है. जगह-जगह पेड़ की डालियां टूटकर गिर रही हैं, जिससे बिजली लाइनों को भारी नुकसान हो रहा है. नतीजतन, ग्रामीण इलाकों में भीषण बिजली संकट की स्थिति बनी हुई है. हालत इतनी खराब है कि लोगों को अपने मोबाइल तक चार्ज करने के लिए गांवों के बाजारों में दुकानों पर जाना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं की शिकायत है कि शाम के बाद बिजली कंपनी के कर्मियों का फोन भी रिसीव नहीं होता. करंट से मवेशी की मौत, मुआवजे को लेकर हंगामा बावनबिघा इलाके में बिजली के करंट से एक मवेशी की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद उस क्षेत्र में करीब चार से पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. बताया गया कि एक मवेशी बिजली के पोल के पास न्यूट्रल लाइन में सट गया, जिससे उसे करंट लग गया. इसके बाद मवेशी के मालिक और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही बिजली आपूर्ति बंद की गई, लेकिन लोग मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए थे. बिजली कंपनी के अभियंता की टीम मौके पर पहुंची और काफी समझाने के बाद लोग मुआवजा की बात पर राजी हुए. इसके बाद वहां बिजली दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल की गई. बिजली कंपनी ने मवेशी के मालिक को नियमानुसार मुआवजा भुगतान कराने के लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है. कंपनी ने लोगों को आगाह किया है कि बारिश के मौसम में अपने पालतू मवेशियों को खुला छोड़ने पर करंट का खतरा बना रहता है, इसलिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. पश्चिमी डिवीजन के लिए नया ”फ्यूज कॉल सेंटर” नंबर जारी बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए पश्चिमी डिवीजन अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के लिए एक फ्यूज कॉल सेंटर का नंबर 9031633840 जारी किया गया है. सरैया, मोतीपुर, तुर्की, कुढ़नी, मनिहारी, कांटी, मड़वन, दामोदरपुर, पारू, देवरिया, आरोपुर, जैतपुर, बरुराज, कथैया, साहेबगंज और धनैया फीडर के उपभोक्ता अब फ्यूज कॉल या बिजली संबंधी किसी भी समस्या के लिए सीधे इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version