माधव 2,3
तत्काल निलंबन वापस नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
एसकेएमसीएच अधीक्षक प्राे डाॅ कुमारी विभा के निलंबन के विराेध में डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच परिसर में विराेध मार्च निकाला. अधीक्षक कार्यालय से निकली यह रैली कॉलेज के प्राचार्य प्रो डाॅ आभा रानी सिन्हा के कार्यालय तक पहुंची.एसकेएमसीएच टीचर्स एसाेसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षक काे स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया कि एसकेएमसीएच में कुढ़नी की दुष्कर्म पीड़िता के इलाज में लापरवाही नहीं हुई है. एसकेएमसीएच अधीक्षक के नेतृत्व में समुचित इलाज किया गया है. जिससे बच्ची की हालत में सुधार भी हुआ था और परिवार भी इलाज से संतुष्ट था. उसकाे ट्रैकिया रिकंस्ट्रक्शन के लिए एडवांस एंबुलेंस के जरिये पटना पीएमसीएच भेजा गया था, जहां संबंधित अधीक्षक को सूचना भी दी गयी थी.
सरकार को निलंबन मुक्त करने के लिये यहां से ज्ञापन भेजा गया है. बच्ची की मौत में एसकेएसीएच प्रशासन की लापरवाही नहीं है तो यहां अधीक्षक को निलंबित करने का कोई मतलब ही नहीं है. सरकार 48 घंटों के अंदर निलंबन वापस नहीं लेती है तो हमलोग बैठक कर आगे की रणनीति बनायेंगे – डॉ सुधीर कुमार, सचिव, आइएमए
अधीक्षक दोषी नहीं, निलंबन की कार्रवाई गलत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है