गांव के विकास के बिना भारत के विकास की बात करना बेमानी

Talking about development is pointless

By LALITANSOO | April 24, 2025 9:28 PM
feature

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमडीडीएम कॉलेज में गुरुवार को स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ कनुप्रिया ने कहा कि भारत गांवों का देश है. गांव के विकास के बिना भारत के विकास की बात करना बेमानी है. गांव बढ़ेगा तभी देश बढ़ेगा. राजनीति विज्ञान की अध्यक्ष डॉ कुमारी सरोज ने पंचायती राज के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्देश्य पंचायतों की भूमिका को प्रोत्साहित करना है. स्थानीय प्रशासन में जन भागीदारी को बढ़ावा देना है. पंचायती राज दिवस के अवसर पर छात्राओं द्वारा पोस्टर सह संभाषण प्रस्तुत किया गया. स्नातक की तीन छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. जिसमें प्रथम स्थान रुचि रंजन, द्वितीय स्थान चंचल कुमारी एवं तृतीय स्थान नंदिनी जगनानी. मौके पर डॉ नवनीता कुमारी, डॉ आभा कुमारी, डॉ मैरी मरांडी, डॉ विपिन कुमार, डॉ रवि भूषण सिंह, नील रेखा, डॉ प्रांजलि, डॉ सुरबाला, डॉ ममता, आशा सिंह यादव, डा. राकेश रंजन उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version