तीसरी सक्षमता परीक्षा के लिए 1,107 आवेदनों को स्वीकृति

1324 शिक्षकों ने आवेदन किया है. इसमें 1107 आवेदनों को स्वीकृति मिली है.

By Navendu Shehar Pandey | April 3, 2025 9:04 PM
an image

-1324 शिक्षकों ने किया था आवेदन-216 आवेदन जांच की वजह से पेंडिंग

मुजफ्फरपुर.

तीसरी सक्षमता परीक्षा के लिए 1324 शिक्षकों ने आवेदन किया है. इसमें 1107 आवेदनों को स्वीकृति मिली है.आवेदन के आधार पर विभाग की ओर से फाॅर्म की जांच व सत्यापन के बाद स्वीकृति दी गयी है. वहीं दूसरी ओर 216 आवेदनों को जांच के कारण पेंडिंग की श्रेणी में रखा गया है. नियोजित शिक्षकों के लिए होने वाली तीसरी सक्षमता परीक्षा के लिए 22 फरवरी से 12 मार्च तक आवेदन लिए गये थे.पिछली परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण या छूटे हुए अभ्यर्थियों को तीसरी सक्षमता परीक्षा में मौका दिया जा रहा है. निदेशालय की ओर से आवेदन पत्रों का सत्यापन रिकाॅर्ड जारी किया गया है. इसके तहत तिरहुत प्रमंडल के जिलों में वैशाली से 1084 शिक्षकों ने आवेदन किया है. इसमें 1079 आवेदन स्वीकृत हुए हैं. पूर्वी चंपारण से 1912 शिक्षकों ने आवेदन किया है. इसमें 1893 पेंडिंग हैं. पश्चिम चंपारण से 718 शिक्षकों ने आवेदन किया है. इसमें 514 आवेदन पेंडिंग है. शिवहर के 151 आवेदन में 150 को स्वीकृति मिल गयी है.राज्यभर से कुल आवेदनों में से 62.66% को मंजूरी मिली है. रिकॉर्ड के तहत प्रदेश भर के 32011 शिक्षकों ने आवेदन किये हैं. जांच और सत्यापन के बाद राज्य भर के 19918 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version