मनपसंद स्कूल नहीं मिला तो तबादला का आवेदन वापस ले रहे शिक्षक

Teachers are withdrawing their transfer

By ANKIT | June 11, 2025 8:42 PM
an image

:: मुजफ्फरपुर में 324 समेत प्रदेश भर में छह हजार से अधिक शिक्षकों ने वापस लिया आवेदन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का उनके आवेदन के आधार पर तबादला किये जाने के बाद बड़ी संख्या में शिक्षकों ने आवेदन वापस लेना शुरू कर दिया है. मुजफ्फरपुर में 324 समेत प्रदेश भर में छह हजार से अधिक शिक्षकों ने अबतक तबादला वापस लेने के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने जिस प्रखंड या स्कूल का विकल्प दिया था. उनका स्थानांतरण दूसरे विद्यालय या ब्लॉक में कर दिया गया है. ऐसे में वे इस विकल्प से नाखुश होकर तबादले का आवेदन वापस ले रहे हैं. कुछ शिक्षक वर्तमान आवंटित स्कूल से दूरी पर स्थानांतरण हो जाने के कारण आवेदन वापस लिया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि वैसे शिक्षक जो स्थानांतरण को वापस लेना चाहते हैं वे ई .शिक्षाकाेष पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version