बूटा-बुस्टा के पदाधिकारियों का समर्थन, बोले-जारी रहेगा आंदोलन
बीआरएबीयू परिसर में संबद्ध अनुदानित महाविद्यालय संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. विवि के मुख्यालय में शिक्षकाें ने ताला जड़ दिया. इस कारण कामकाज ठप हो गया. इसके बाद धरना स्थल पर बैठकर शिक्षकों ने विवि प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की. सुबह 10 से लेकर संध्या 4 बजे तक शिक्षक धरना स्थल पर डटे रहे.
संघर्ष मोर्चा ने अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाया. कहा कि मांग पूरा होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा. इस आंदोलन के कारण विभिन्न जिलों से पहुंचे विद्यार्थियों को वापस लौटना पड़ा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो संत ज्ञानेश्वर ने की. आंदोलन के समर्थन में पूर्व सिंडिकेट सदस्य हरेंद्र कुमार, बूटा- बूस्टा के डॉ जयकांत सिंह जय, डॉ सुनील, सिंडिकेट सदस्य प्रो रमेश प्रसाद गुप्ता, प्रो जयकांत सिंह ने आंदोलन के समर्थन में उपस्थिति दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है