शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, पदाधिकारियों की वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित
बीआरएबीयू परिसर में संबद्ध अनुदानित महाविद्यालय संघर्ष मोर्चा की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. शिक्षकों ने सुबह में प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये और विश्वविद्यालय बंद करा दिया.
By Navendu Shehar Pandey | June 27, 2025 12:54 AM
-शिक्षकों के समर्थन में विश्वविद्यालय पहुंचे जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू परिसर में संबद्ध अनुदानित महाविद्यालय संघर्ष मोर्चा की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. शिक्षकों ने सुबह में प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये और विश्वविद्यालय बंद करा दिया. धरना स्थल पर शिक्षकों के समर्थन में जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा भी पहुंचे. उन्होंने आंदोलनरत शिक्षकों को अपना समर्थन दिया. अभिषेक झा ने कहा कि शिक्षकों की मांगें जायज है. सरकार की ओर से विश्वविद्यालय को अनुदान की राशि उपलब्ध कराने के बाद अनुदान वितरण न करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही कुलपति जी से इस संदर्भ में बात की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि अनुदानित शिक्षकों की समस्याओं को लेकर वे सरकार से भी वार्ता करेंगे. प्रो.अभय नाथ सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय व कॉलेज में उच्च शिक्षा को गति प्रदान करने में संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है. इधर, कई दिनों से शिक्षकों के प्रदर्शन के बाद गुरुवार की दोपहर में विश्वविद्यालय के पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे. कुलसचिव प्रो.समीर कुमार शर्मा, कुलानुशासक प्रो.बीएस राय, सिंडिकेट सदस्य प्रो.प्रमोद कुमार ने शिक्षकों से बात की. कहा कि कुलपति के मुख्यालय में आते ही उनकी मांगों को उनके समक्ष निराकरण के लिए रखा जाएगा. आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के भीतर अनुदान की राशि कॉलेजों को भेज दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.