Education news from Samastipur:खानपुर : खानपुर उतरी पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय में शुक्रवार को उस समय तनाव का माहौल बन गया जब विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं एक शिक्षक पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाये. मामला एक शिक्षक से जुड़ा है. जिन पर छात्राओं ने गलत इरादे से छूने, अभद्र व्यवहार करने और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. विद्यालय खुलते ही अभिभावक परिसर में जुट गये. विरोध स्वरूप विद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया. अभिभावकों का कहना है कि शिक्षक बच्चों के साथ अमर्यादित व्यवहार करते हैं. छात्राओं ने आरोप लगाया कि शिक्षक गलत तरीके से टच करते हैं. जब वह इसका विरोध करती है, तो उन्हें धमकाया जाता है. कक्षा छह के छात्र ने बताया कि शिक्षक राजन सिंह एवं प्रधानाध्यापिका सोनी प्रवीण गालीगलौज करती हैं. बताया कि क्लास में एक बार बच्चों के आपसी झगड़े के दौरान कुर्सी टूट गई थी. लेकिन शिक्षक ने सिर्फ उसे ही मारा और जुर्माना जमा कराने को कहा. अभिभावकों ने मिड डे मील में अनियमितता के आरोप लगाये. उनका कहना है कि बच्चों को अंडा या फलाहार नहीं दिया जाता है. ग्रामीणों के हंगामे की जानकारी पर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए खानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रभावित था. जिसे शुरू कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभिभावकों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी ने बताया कि अभिभावकों से शिकायत मिली है. पूछताछ के दौरान कुछ छात्रों ने शिक्षकों का भी नाम लिया. लिखित शिकायत मिलने पर जांचोपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इधर, प्रधानाध्यापिका सोनी परवीन एवं शिक्षक राजन सिंह ने अपने ऊपर लगाये जा रहे आरोपों को गलत एवं मनगढ़ंत बताया है. उन्होंने कहा कि कुछ बच्चों के बीच मारपीट हुई थी. जिसके बाद उन्हें डांटा गया था. इसी वजह से कुछ अभिभावक नाराज होकर आरोप लगा रहे हैं. स्थानीय मुखिया अरुण कुमार कुशवाहा ने कहा कि जब से प्रधानाध्यापिका सोनी प्रवीण आयी हैं तब से विद्यालय का संचालन सही से नहीं हो पा रहा है. उनका व्यवहार सही नहीं है. उन्होंने शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें