वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कोलकाता में 19 से 23 जून 2025 तक आयोजित 9 वीं रैंकिंग स्केटिंग ओपेन राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार टीम मंगलवार को पटना से कोलकता के लिए रवाना हुई. चैम्पियनशिप में पूरे बिहार से लगभग 60 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस चैंम्पियनशिप के लिए मुजफ्फरपुर से 13 स्केटरों का चयन किया गया है. उक्त जानकारी अध्यक्ष अन्नु गुप्ता, उपाध्यक्ष डा. वंदना व सचिव राम कलश चौरसिया ने दी. इस मौके पर उपस्थित बिहार सेस्टोबाल संघ के महासचिव अखिलेश कुमार मणि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. टीम : बालक वर्ग : अंकित, अनुपम, विश्वदीप, गुड्डू, आयुष, अर्नव गुप्ता शिवम, आरिफ , आरव, ऋशांत और अतुल. बालिका वर्ग : ऐशली, अराध्या, प्रशिक्षक : रौशन कुमार, राष्ट्रीय प्रशिक्षक राहुल चौरसिया टीम के प्रभारी होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें