टेली मेडिसिन से जुडे़ंगे विशेषज्ञों की टीम

पीएचसी से लेकर सीएचसी तक में मरीज इलाज कराने आयेंगे तो उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी.

By Kumar Dipu | June 6, 2025 7:19 PM
an image

एपीएचसी व पीएचसी में मरीजों का इलाज करेंगे विशेषज्ञ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पीएचसी से लेकर सीएचसी तक में मरीज इलाज कराने आयेंगे तो उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी. विशेषज्ञ उनका इलाज एक फोन पर कर देंगे. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए सदर अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू करने जा रही है. इनमें विशेष ओपीडी के समय मरीजों का इलाज करेंगे. जिले का पहला सदर अस्पताल है जो टेली मेडिसिन सेवा से जुड़ने जा रहा है. टेली मेडिसीन के लिए अलग से केंद्र बनाये गये हैं. इनमें दो डॉक्टरों को प्रतिनियुक्त किया गया है. यह सेवा शुरू होने से दूर-दराज के लोगों को यह सुविधा शुरू होने से काफी लाभ मिलेगा. इसमें सामान्य, मनोवैज्ञानिक व चेस्ट फिजीशियन के डॉक्टर सलाह देंगे. टेली मेडिसन सेवा का लाभ लेने के अपने पीएचसी, सीएचसी व एपीएचसी के एएनएम व डॉक्टर के मोबाइल में इ-संजीवनी एप डाउनलोड होगा. मरीज के इलाज में दिक्कत आने पर एएनएम व डॉक्टर अपने मोबाइल के इ-संजीवनी एप से मरीजों को टेली मेडिसीन से जोड़ेंगे व सदर अस्पताल में बैठे डॉक्टर उनका इलाज करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version