फाइनेंस व जीविका के अधिकारियों पहुंचे थ
भारत फाइनेंस इंडसइंड बैंक के सीएसआर प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ प्रेमनाथ सिंह, स्टेट टैक्निकल मैनेजर खिरोद चंद्र नायक, जीविका से पशुधन प्रबंधक गुंजन, मत्स्य विशेषज्ञ प्रियेश तिवारी ने मेषा महिला बकरी पालक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का भ्रमण कर कंपनी के क्रियाकलाप की जानकारी ली. अभी तक कंपनी से 4400 स्टेक होल्डर्स बकरी पालक जुड़ चुके हैं. जिले में 700 पशु सखी कार्यरत हैं,जो एक लाख बीस हजार बकरी पालक को अपनी सेवाएं दे रही हैं.
पांच करोड़ के टर्न ओवर का लक्ष्य
कंपनी का टर्न ओवर अप्रैल 2025 तक 2.6 करोड़ का है,जिसमें शुद्ध लाभ 21 लाख रुपये है. कंपनी का अगले वित्तीय वर्ष का लक्ष्य पांच करोड़ टर्न ओवर व लाभ 50 लाख रुपये का है.पशु सखी व कंपनी के क्रियाकलाप को देख कर टीम ने प्रसन्नता जतायी. कंपनी के भ्रमण के दौरान टीम के द्वारा बोचहां के जगाही गांव में पशु सखी व बकरी पालक दीदी के साथ बैठक कर उनके सामाजिक व आर्थिक बदलाव के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है