श्रावणी मेला की तैयारी पूरी, सफाई, जल और प्रकाश व्यवस्था के लिए टीमें तैनात

Teams deployed for water and lighting arrangements

By Devesh Kumar | July 9, 2025 8:15 PM
an image

::: कांवरिया रूट पर सुरक्षा के रहेंगे विशेष इंतजाम, जगह-जगह निगम कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

श्रावणी मेला को देखते हुए मुजफ्फरपुर नगर निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं. निगम ने रामदयालु गुमटी से अघोरिया बाजार चौक तक, आरडीएस कॉलेज, आरबीटीएस कॉलेज, गंडक प्रोजेक्ट, मुक्तिनाथ मंदिर, बिजली कार्यालय, अघोरिया बाजार चौक से हरिसभा चौक तक, ओरियण्ट क्लब, हरिसभा चौक से देवी मंदिर, पानी टंकी, हाथी चौक, जिला स्कूल, हाथी चौक अमर सिनेमा चौक से छोटी कल्याणी चौक तक, छोटी कल्याणी चौक से प्रभात सिनेमा चौक, प्रभात सिनेमा साहू पोखर रोड से मक्खन साह चौक, हनुमान मंदिर चौक से छाता बाजार चौक एवं गरीबनाथ धाम, मक्खन साह चौक से गरीबनाथ मंदिर होते हुए छाता बाजार चौक तक, डीएन हाई स्कूल, छाता बाजार चौक से टावर चौक और छोटी कल्याणी चौक से केदारनाथ रोड होते हुए चपड़ा वाला पुल तक के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर सफाई, पेयजल आपूर्ति और प्रकाश व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु कर्मचारियों और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है.

पूर्व से तय स्थलों पर पवित्र गंगा जल से भरा लगेगा टैंकर

श्रावण मास के दौरान सभी प्रतिनियुक्त कर्मचारी और पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के मंदिर और कांवरिया स्थलों पर इन व्यवस्थाओं की समुचित निगरानी रखेंगे. आवश्यकता पड़ने पर वे वरीय पदाधिकारियों से संपर्क कर आवश्यक निर्देश प्राप्त करेंगे. प्रभारी वाहन यार्ड-सह-वर्कशॉप को विशेष निर्देश दिये गये हैं कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरिया और आम नागरिकों को बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर में जलाभिषेक करने हेतु पर्याप्त संख्या में टैंकरों द्वारा पहलेजा घाट से पवित्र गंगाजल लाकर पूर्व में चिह्नित स्थानों पर लगवाना सुनिश्चित करेंगे.

सिटी मैनेजर व कार्यपालक अभियंता को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

सहायक लोक स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी गौरव नारायण को पूरे नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, नगर प्रबंधक को भी पूरे नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर अपनी सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. इन सभी कार्यों के वरीय प्रभार में नगर प्रबंधक और कार्यपालक अभियंता रहेंगे, जो प्रतिदिन के कार्यों का निरीक्षण प्रतिवेदन नगर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version