तकनीकी नवाचार ही भारत को आत्मनिर्भर बनायेगा : मंत्री

तकनीकी नवाचार ही भारत को आत्मनिर्भर बनायेगा : मंत्री

By ANKIT | May 24, 2025 9:03 PM
an image

दीपक 20 से 22

देश के कई राज्यों से पहुंचे वक्ता- तकनीकी सत्रों में आए पेपर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एमआइटी के प्राचार्य प्रो एमके झा ने कहा कि आइसीएमआइटी बिहार की तकनीकी शिक्षा को वैश्विक मंच से जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. डीसीइ दरभंगा के प्राचार्य प्रो संदीप तिवारी ने इस आयोजन को दोनों संस्थानों के बीच अकादमिक समन्वय को नई ऊर्जा देने वाला बताया. उन्होंने पुलक मोहन की ओर से विकसित थ्रीडी प्रिंटेड हार्ट स्टंट का उल्लेख करते हुए कहा कि मेडिकल, रोबोटिक्स व टेक्नोलॉजी का संगम मैकेनिकल क्षेत्र की ही देन है. कॉन्फ्रेंस में कुल 275 शोध-पत्र प्राप्त हुए. इनमें से 177 का चयन किया गया. इसमें बिहार से 24 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश से 20 प्रतिशत शोध पत्र प्राप्त हुए. अमेरिका, चेक गणराज्य, दक्षिण अफ्रीका, चिली, यूएइ समेत छह देशों से अंतरराष्ट्रीय शोध-पत्र भेजे गए थे. कुल 125 शोध पत्र तकनीकी सत्रों में प्रस्तुत किए गए.

———————-

सम्मेलन में देश-विदेश के विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया. एनआइटी पटना के पूर्व निदेशक यूसी राय ने कहा कि संस्थागत नवाचार ही तकनीकी संस्थानों की असली पहचान है. डिजिटल व भौतिक दुनिया का संगम आज के उद्योग का मूल है. पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति विवेकानंद सिंह तकनीकी शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारी भी जरूरी है.आइएसटीइ, नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह ने कहा कि तकनीक बिना नवाचार के सामाजिक पाप है. आइसीसी बिहार के चेयरमैन प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट समन्वय से ही युवाओं को रोजगार मिलेगा. सेंटर ऑफ स्मार्ट गवर्नेंस, कर्नाटक सरकार के सलाहकार प्रीतम कुमार सिन्हा ने कहा कि डिजिटल गवर्नेंस में भारत को वैश्विक मानक स्थापित करने की जरूरत है. इंफोटेक के निदेशक ज्ञानेंद्र शरण ने एआइ और ऑटोमेशन में युवाओं की भागीदारी को आवश्यक बताया.

ऑनइलाइन विशेषज्ञाें ने दिया व्याख्यान

कॉन्फ्रेंस के दौरान देश-विदेशों के एक्सपर्ट ने ऑनलाइन व्याख्यान दिया. इसमें यूएसए से डॉ शेखर राकुर्ती, दक्षिण अफ्रीका से डॉ वेलाफी मसोमी, मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर से डॉ अजय कुमार जुड़े. वहीं एमआइटी पहुंचे आइआइटी धनबाद के डॉ आलोक दास व डॉ अमिताव मंडल, आइआइटी पटना के डॉ मानबेंद्र पाठक, एलपीयू पंजाब के डॉ कुलदीप सक्सेना, आइआइटी मंडी के डॉ हिमांशु पाठक, एनआइटी रायपुर के डॉ राज साहू, एनआइटी पटना के डॉ ओम प्रकाश ने विशेष व्याख्यान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version