
मुजफ्फरपुर. किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर यानी बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीका के दूसरे डोज दिये जायेंगे. इसके लिये सभी स्कूलों को पत्र भेज जानकारी दी गयी है कि जो पहले डोज टीका लिए हैं, उन किशोरियों को दूसरा डोज देना हैं. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस के पांडे ने कहा कि पहले चरण में सौ किशोरियों को टीका दिया गया था. उनका छह माह पूरा होने वाला हैं. ऐसे में दूसरा डोज देना अनिवार्य हैं. कहा कि अभी सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच में प्रत्येक दिन में 9 से 14 वर्ष की किशोरियों का टीकाकरण किया जा रहा हैं. बताया कि टीका दिन के दो बजे तक एमसीएच में दिया जा रहा हैं. टीकाकरण में प्रखंड के विभिन्न गांव से आयी किशोरियों को एचपीवी टीका लगाया जा रहा हैं. बताया कि राज्य सरकार द्वारा निशुल्क एचपीवी टीका लगाने को लेकर अन्य छात्राओं को टीका लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. बिहार में एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमावायरस) वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर (बच्चेदानी के मुंह के कैंसर) से बचाव के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. बिहार पहला राज्य बन गया है, जहां राज्य सरकार द्वारा 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को निशुल्क एचपीवी टीका लगाया जा रहा है. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत ऐसे बालिकाओं को निशुल्क एचपीवी टीकाकरण उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है