निगम के जमादार, इंस्पेक्टर के साथ तहसीलदार की भी लगी ड्यूटी

Tehsildar was also on duty

By Devesh Kumar | July 7, 2025 8:17 PM
an image

टैक्स वसूली रूका, कई कर्मचारी अभी भी ड्यूटी से गायब

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य के लिए नगर निगम के नगर निगम के लगभग 80 फीसदी कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है. सफाई से जुड़े कर्मियों की ड्यूटी पहले से ही लगी थी. अब टैक्स वसूली का कार्य कर रहे तहसीलदार को भी इस कार्य में नगर निगम ने लगा दिया है. इससे टैक्स वसूली का कार्य रुक गया है. दूसरी तरफ, कई तहसीलदार हैं, जो अपनी ड्यूटी से भाग रहे हैं. उन्हें बीएलओ एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगी डेयूएलएनएम की महिला वॉलंटियर्स को मदद करने की जिम्मेदारी मिली थी. लेकिन, वे मदद नहीं कर रहे हैं. कई जगहों से इसकी शिकायत मिली है. इसके बाद इलेक्शन सेल की तरफ से ऐसे कर्मियों को चिह्नित कर स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश दिया गया है. उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय ने बताया कि इलेक्शन कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं है. कुछ कर्मियों की शिकायत मिली है. चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version