जिला तैलिक साहू सभा ने बैठक कर लिया निर्णय उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला तैलिक साहू सभा ने रविवार को अघोरिया बाजार स्थित जिला कार्यालय में राजनीतिक चिंतक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 11 विधानसभा क्षेत्र से तेली समाज का दो विधायक बने, इसके लिये रणनीति बनाये जाने की जरूरत है. अगस्त में तेली समाज शहर में एक राजनीतिक सम्मेलन करेगा. बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष साहू भूपाल भारती ने कहा कि बिहार में तेली समाज की आबादी 40 लाख से अधिक है. अब तक माना जाता था कि यह समाज एनडीए का वोट बैंक है, लेकिन नये राजनीतिक परिवेश में किसी दल का वोट बैंक नहीं है. जहां सम्मान वहीं मतदान किया जायेगा. चिंतन बैठक को चंद्रिका प्रसाद साहू, शिवशंकर प्रसाद साहू, पूर्व मेयर सुरेश कुमार, डॉ राज कुमार साह, आमोद कुमार, डॉ ओम प्रकाश, प्रेम कुमार गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, मदन प्रसाद, कारी साह, शशि कुमार गुप्ता, गणेश प्रसाद साह, जितेंद्र कुमार साह, रामेश्वर साह, बीके प्रसाद, अमरेंद्र कुमार अमर सहित अन्य ने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद साह ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें