उमस से बेचैन हुए लोग,
24 घंटे में बदला मौसम
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटों में तापमान में अप्रत्याशित रूप से 7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी है. जिससे शहर के लोग भीषण गर्मी से बेचैन हो उठे हैं. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से कई डिग्री अधिक है. जबकि बीते दिनों मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. लेकिन बुधवार को अचानक तापमान में उछाल ने लोगों को दिनभर पसीने से तरबतर कर दिया. सुबह से ही तेज धूप व उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था और दोपहर होते-होते स्थिति और खराब हो गयी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गर्मी के बढ़ने से राहगीर व दोपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग गर्मी से बचने के लिए पेड़ों की छांव व ठंडी जगहों की तलाश करते दिखे. शीतल पेय व बर्फ के गोले की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है