माधव 2, 3, 4
मौसम की मार
प्रचंड गर्मी का कहर जारी, तापमान 38.2 डिग्री हुआ
राहत नहीं, न्यूनतम पारा भी 27 डिग्री सेल्सियस रहा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक है. लगातार 5वें दिन तापमान का कहर जारी है. शहर में भीषण गर्मी की स्थिति से लोग बेचैन हैं. न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे रात में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. हवा की गति 10.6 किलोमीटर प्रति घंटा रही और हवा की दिशा पुरवा थी. तापमान में लगातार वृद्धि और शुष्क हवा से दिन के समय बाहर निकलने वाले लोगों को असहनीय गर्मी का सामना करना पड़ा. दोपहर में सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं, क्योंकि लोग घरों में रहना पसंद कर रहे हैं. डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि वे पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनें और सीधे धूप के संपर्क में आने से बचें.
बेसब्री से मॉनसून का इंतजार
भीषण गर्मी व उमस से लोग बेहाल हैं. अधिकतम तापमान के लगातार बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सुबह से ही तेज धूप व गर्म हवा चलने लगती हैं, जो दोपहर तक असहनीय हो जाती है. लोग अब बेसब्री से मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें इस तपती गर्मी से राहत मिल सके. गर्मी की वजह से शीतल पेय और एसी-कूलर की बिक्री बढ़ गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मॉनसून के आगमन में अभी कुछ और दिन लग सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है