वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मौसम के मिजाज में तेजी से उतार-चढ़ाव हो रहा है. सोमवार की सुबह लोग उठे तो घने बादलों के साथ बूंदाबांदी से सुहाना मौसम था. लेकिन अचानक से मौसम में बदलाव हुआ और दिन चढ़ने के साथ धूप और तापमान की धमक बढ़ने लगी. रिकॉर्ड के तहत बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में 4.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गयी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते दिनों दिन का तापमान 30 डिग्री के करीब था. दूसरी ओर दिन-भर करीब नौ किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार धीरे-धीरे अब दिन के तापमान में वृद्धि होगी. वहीं धूप की धमक के साथ गर्मी भी बढ़ेगी.
संबंधित खबर
और खबरें