औद्योगिक क्षेत्र में तीन शेड के आंतरिक सड़क के लिए 2.88 करोड़ का टेंडर

Tender of 2.88 crores for internal road

By LALITANSOO | May 14, 2025 8:37 PM
feature

—– प्लग एंड प्ले शेड संख्या-10,11 व 12 को कनेक्ट करने की योजना, वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर 55.76 लाख का प्रोजेक्ट

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बेला औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने के लिए प्लग एंड प्ले के तीन कैंपस को आपस में जोड़ने के लिए एक उच्च गुणवत्ता वाली आरसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही, क्षेत्र में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा. बियाडा की ओर से इस योजना को लेकर टेंडर जारी कर दिया गया है. जिसके तहत प्लग एंड प्ले शेड संख्या-10,11 व 12 के आंतरिक सड़क को लेकर 2.88 करोड़ की निविदा जारी हुई है. वहीं इसी कैंपस में वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर 55.76 लाख का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक इकाइयों के बीच सुगम आवागमन सुनिश्चित करना और जल प्रबंधन को बेहतर बनाना है. प्लग एंड प्ले कैंपस में स्थापित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों को सड़क के माध्यम से आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे सामान की ढुलाई और कर्मचारियों की आवाजाही में सुविधा होगी. हाल ही में इसका प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा गया था.

—- जलजमाव की समस्या से मिलेगी निजात

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version