हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन परियोजना के लिए 90 करोड़ का टेंडर जारी

हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन परियोजना के लिए 90 करोड़ का टेंडर जारी

By LALITANSOO | July 13, 2025 7:40 PM
an image

:: पूर्व मध्य रेलवे ने छोटे पुलों का निर्माण, रोड अंडर ब्रिज सहित कई कार्य के लिए निकली निविदा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पूर्व मध्य रेलवे (इसीआर) जोन ने हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन परियोजना के तहत देवरिया से मधुबनी तक विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों के लिए ई-निविदा (टेंडर) आमंत्रित की है. यह परियोजना क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने में एक अहम कदम साबित होगा. इस टेंडर में कई तरह के निर्माण कार्य शामिल हैं. इनमें छोटे पुलों का निर्माण, ऊंचाई माप (लेवलिंग), रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) सब-वे के लिए शेड, पीपी शेल्टर, रिटेनिंग वॉल (सुरक्षा दीवार), सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, बाउंड्री वॉल (चहारदीवारी), जलापूर्ति व्यवस्था, बोल्डर पिचिंग (पत्थर बिछाना) और बागवानी जैसे कार्य शामिल है. इन सभी कार्यों की अनुमानित लागत 90,98,97,794.74 रुपये आंकी गयी है जो इस परियोजना के व्यापक दायरे को दर्शाती है. ई-निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है. संबंधित दस्तावेज रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. बताया गया कि यह परियोजना स्थानीय क्षेत्र में विकास और रोजगार के अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन परियोजना पर काम प्रगति पर है और इसके कई खंड अब चालू हो चुके हैं. यह 171 किलोमीटर लंबी परियोजना है, जिसे 2003-2004 में मंजूरी मिली थी. वर्तमान में हाजीपुर से देवरिया तक का रेलखंड चालू है. वैशाली से देवरिया तक रेललाइन लगभग 30 किमी लंबी है. वहीं, वैशाली से पारू तक रेललाइन 16 किमी लंबी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version