संवाददाता, मुजफ्फरपुर तीनकोठिया इलाके के एक मकान में मिठनपुरा थाने की पुलिस द्वारा छापेमारी कर मादक पदार्थ के साथ से तीन टाइम बम जब्ती मामले में गुरुवार को विशेष एनडीपीएस कोर्ट-1 के न्यायाधीश अमित कुमार सिंह के कोर्ट में महिला सिपाही रीना कुमारी की गवाही हुई. विशेष कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 23 जून निर्धारित की है. पूर्व में मिठनपुरा थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सिवाईपट्टी के तत्कालीन थानाध्यक्ष मोहन कुमार, दारोगा भुनेश्वर सिंह, जमादार प्रमोद कुमार पाण्डेय व सिपाही राकेश कुमार की गवाही हुई थी. सभी ने प्राथमिकी एवं गिरफ्तारी का समर्थन किया था.इस केस में 20 गवाह है. जिसमें अब तक मात्र 11 गवाहों की गवाही हुई है. अब नौ गवाहों की गवाही बच गयी है. बता दें कि 11 फरवरी, 2023 की रात मिठनपुरा थाना के तीनकोठिया मोहल्ले में पुलिस की विशेष टीम को मादक पदार्थ होने की गुप्त सूचना मिली थी. विशेष टीम ने जावेद अहमद उर्फ सिंकू के किराये वाले घर में छापेमारी की थी. छापेमारी में टीम को मादक पदार्थ के साथ घड़ी लगा हुआ टाइमबम मिला था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था. पुलिस ने मौके से ही जावेद अहमद उर्फ सिंकू को गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान उसका भाई जैकी मौके से फरार हो गया था. बाद में संयुक्त विशेष टीम ने कोलकाता के हरे स्ट्रीट थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया था. दोनों भाई अभी जेल में बंद है.
संबंधित खबर
और खबरें