मुजफ्फरपुर. राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, सदस्य रूबेल रविदास व संजय कुमार ने शनिवार को जिला अतिथिगृह में योजनाओं की समीक्षा व निरीक्षण किया. उन्होंने ठक्करबप्पा कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया. छात्रों ने सुविधा पर संतोष जताया. वहीं डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, पोखरैरा व बोचहां का निरीक्षण किया. इसमें शिक्षकों की बहाली, लैब, लाइब्रेरी आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. इसके बाद सभी विकास मित्र समन्वय के साथ बैठक की. उन्हें अनुसूचित जाति व जनजाति टोलों में सभी परिवार को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और लाभ देने के निर्देश दिये.
संबंधित खबर
और खबरें