सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट के घर में डकैती कांड में फरार शातिर गिरफ्तार

सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट के घर में डकैती कांड में फरार शातिर गिरफ्तार

By CHANDAN | June 13, 2025 9:48 PM
an image

: सदर थाने की पुलिस ने पारू थाना के जलील नगर गांव में की कार्रवाई : 2023 में अपराधियों ने कमांडेंट की मां को बंधक बनाकर की थी वारदात संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही आनंद नगर में 2023 में हुए सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट शशांक शेखर उर्फ सोनू कुमार के घर में डकैती कांड में फरार चल रहे शातिर को गिरफ्तार भोला कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह पारू थाना क्षेत्र के जलील नगर का रहने वाला है. गुप्त सूचना के आधार पर नगर डीएसपी टू विनिता सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने उसको घर से पकड़ा है. इससे पहले पुलिस ने इस कांड में फरार एक और आरोपी सोनू कुमार उर्फ साइको को पकड़ी इस्माइल गांव से गिरफ्तार करके जेल भेजा था. केस के आइओ दारोगा राजेश पंडित ने बताया है कि 2023 में लूटपाट घटना में छानबीन के दौरान डकैती की धारा में यह केस बदल गया था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कांड में फरार अपराधी भोला कुमार अपने घर में आया हुआ है. सूचना के आलोक में नगर डीएसपी टू विनिता सिन्हा, थानेदार अस्मित कुमार के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. जानकारी हो कि सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही आनंद नगर में चार सितंबर 2023 की दोपहर सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट शशांक शेखर उर्फ सोनू कुमार के घर में चार अपराधी घुस गए. घटना के समय उनके पिता कुमार सत्यनारायण बाहर गए थे. अपराधी कमांडेंट की मां पूनम राय को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया. फिर, उनका हाथ- पैर बांध दिया. उसके आंख पर भी कपड़ा बांधकर मोबाइल छीन लिया. अपराधी गोदरेज का चाभी मांग रहे थे. इस बीच उनके पड़ोसी के घर के निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों की नजर पड़ी तो वे लोग शोर मचाने लगे. इसके बाद अपराधी पकड़ाने के डर से भागने लगे. जब ग्रामीणों ने उनको घेरने की कोशिश की थी तो अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version