प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में सीउरीऐमा गांव में शुक्रवार की देर रात देसी पिस्टल से चली गोली से एक युवक जख्मी हो गया़ आरोपी और जख्मी दोनों पड़ोसी हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीउरीऐमा गांव निवासी उमाकांत साह के पुत्र और आरोपी मुन्ना कुमार के घर से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया है. मामले में अजीजपुर नाका प्रभारी एएसआइ प्रेमचंद शर्मा के बयान पर अवैध रूप से पिस्टल रखने और गोली मारने के आरोप में मुन्ना कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं जख्मी को परिजन चुपके से अन्यत्र इलाज करा रहे हैं. प्राथमिकी में एएसआइ श्री शर्मा ने बताया है कि वरीय पदाधिकारियों की सूचना पर गांव पहुंच घटना की छानबीन की. ग्रामीणों की उपस्थिति में आरोपी के घर की तलाशी गयी, जहां से देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया गया. वहीं अपर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मुन्ना के घर से एक देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया है. दोनों के परिवार वाले फरार हैं. वहीं अजीजपुर नाका प्रभारी प्रेम चंद शर्मा के बयान पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी मुन्ना कुमार रेलवे में कार्यरत है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें