नाबालिग के अपहरण व पॉक्सो एक्ट के आरोपी को मिठनपुरा पुलिस ने दबोचा

The accused was arrested by Mithanpura police

By CHANDAN | April 9, 2025 8:40 PM
feature

मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र एक मोहल्ले से दो साल पहले नाबालिग लड़की के अपहरण करने व पॉक्सो एक्ट के केस में फरार चल रहे शातिर को पुलिस ने दबोच लिया है. पकड़ा गया आरोपी खादी भंडार चौक के पास का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गुरुवार को उसको कोर्ट में प्रस्तुत करके आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि 2023 में नाबालिग छात्रा अपने घर से गायब हो गयी थी. इस मामले में छात्रा की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें खादी भंडार चौक के एक युवक को नामजद आरोपी बनाया था. पुलिस प्राथमिकी के बाद छापेमारी करके लड़की को बरामद कर लिया था. कोर्ट में 164 के बयान के दौरान लड़की अपने प्रेमी के घर जाने की जिद करने लगी तो कोर्ट के आदेश पर उसको महिला सुधार गृह भेज दिया गया. वहां से एक माह बाद परिजन रिसीव करके घर ले आये. इसके बाद नाबालिग लड़की फिर से अपने घर से भागकर आरोपी लड़के से शादी कर ली. उसके साथ ही वर्तमान में रह रही थी. लेकिन, आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर केस पेंडिंग चल रहा था. वरीय पदाधिकारी के आदेश पर आरोपी की गिरफ्तारी की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version