मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां में सोमवार की सुबह एक प्रतिष्ठित स्कूल संचालक के साथ ठगी हो गयी. दरभंगा फोरलेन पर कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर चोरों ने उनकी गाड़ी से दो बैग चुरा लिये. घटना के बाद पीड़ित शिक्षक सूरज कुमार ने अहियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वे काजीमोहमदपुर के रहने वाले हैं. प्राथमिकी में सूरज कुमार ने बताया कि वे अपने घर से अपने स्कूल झपहां की ओर जा रहे थे, तभी बाइक सवार दो लोगों ने उनकी कार के आगे आकर इशारा किया कि उनकी गाड़ी से मोबिल गिर रहा है. इसकी पुष्टि करने के लिए जब वे गाड़ी से नीचे उतरे, उसी दौरान अज्ञात चोरों ने गाड़ी के अंदर रखे दो बैग निकाल लिये और मौके से फरार हो गए. बताया कि बैग में स्कूल से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज, नकद राशि और लैपटॉप रखे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि चोरी के इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें